भोर की चुप्पी टूटी जब कम्हरिया गांव के एक घर से मासूम बच्चे की रोने की आवाज गूंजी। अंदर पड़ी थी BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोइनुद्दीन की पत्नी रोशनी का खून से सना शव, और बाहर भागता हुआ हत्यारा पति।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव में रविवार तड़के हमीरपुर BJP नेता की पत्नी के हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। 27 वर्षीय रोशनी को उसके पति मोइनुद्दीन ने लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद मोइनुद्दीन ने दो साल के मासूम बेटे असद को रोता-बिलखता छोड़कर फरार हो गया, लेकिन देर शाम पुलिस ने उसे मुटनी गांव के पास से दबोच लिया। रोशनी की मां इशरत बानो ने तहरीर देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
घटना की पूरी कालक्रम: शराबी झगड़े से हत्या तक
पड़ोसियों के मुताबिक, मोइनुद्दीन लंबे समय से शराब के चंगुल में फंसा हुआ था। अक्सर नशे में धुत होकर वह पत्नी रोशनी से छोटे-मोटे विवाद करता रहता। शनिवार रात को भी घर में किसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार हुई, जो आखिरकार खूनी खेल में बदल गई। गुस्से के जज़्बात में मोइनुद्दीन ने रोशनी को कमरे में बंद कर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। मौके पर ही रोशनी की सांसें थम गईं।
सुबह जब ग्रामीणों को शक हुआ, तो कमरुद्दीन नामक एक स्थानीय ने फोन पर रोशनी की मौत की खबर सुनी। वह मौके पर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से ताला लगा मिला। अंदर से बच्चे असद की कांपती आवाजें आ रही थीं। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में रोशनी का शव जमीन पर पड़ा था, सिर और शरीर पर गहरी चोटों के निशान साफ दिख रहे थे। बगल में असद डर से सिसकियां भर रहा था। फॉरेंसिक टीम ने साइट से खून के धब्बे, रॉड और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए।
आरोपी मोइनुद्दीन का आपराधिक इतिहास: जेल से BJP तक का सफर
मोइनुद्दीन कोई नया अपराधी नहीं है। दस साल पहले कम्हरिया गांव में एक युवक की हत्या के मामले में वह अपने भाई कमरुद्दीन के साथ जेल की हवा खा चुका था। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने राजनीति की राह पकड़ी और BJP अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़ गया। कुछ समय के लिए वह मंडल अध्यक्ष भी बना। लेकिन निजी जिंदगी में शराब की लत ने सब बर्बाद कर दिया।
2022 में मोइनुद्दीन ने मौदहा कस्बे के हैदरगंज मोहल्ला की रहने वाली रोशनी से प्रेम विवाह किया था। परिवार की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज के जरिए दोनों ने बंधन निभाया। रोशनी के लिए यह दूसरी शादी थी। शादी के बाद भी मोइनुद्दीन की नशे की आदत ने घर में तनाव पैदा कर रखा था। कई बार वह झगड़े में रोशनी को घर से निकाल देता, फिर माफी मांगकर वापस ला लेता। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं आम हो चुकी थीं, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी।
पुलिस कार्रवाई: गिरफ्तारी और जांच का दौर
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में साफ हो गया है कि इस हत्याकांड का आरोपी मोइनुद्दीन ही है। रोशनी की मां की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी उमेश यादव और सीओ सदर राजेश कमल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की निगरानी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोइनुद्दीन ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया है। शराब के नशे में हुए विवाद को हत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है। अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जो और पुख्ता सबूत देगी।
इस मामले ने हमीरपुर जिले में घरेलू हिंसा और नशे की समस्या पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
