बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दरभंगा की धरती पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ऐसा भाषण ठोका कि मिथिला की सियासी हवा बदलती नजर आ रही है। नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन्हें ‘चुनावी दूल्हा’ कहकर सबको चौंकाया, तो BJP को महंगाई और बेरोजगारी की आग में झोंक दिया।
अखिलेश यादव की दरभंगा सभा में पहुंचे तो मंच पर उनकी जुबान नहीं रुकी। हजारों की भीड़ के सामने उन्होंने बिहार की सियासत को आईना दिखाया, जहां NDA की कमजोरियां एक-एक कर गिनाईं। ग्राउंड से जो माहौल बना, उसमें साफ था कि महागठबंधन की रणनीति अब तेज हो चुकी है।
नीतीश को ‘चुनावी दूल्हा’ कहकर किया तंज
अखिलेश ने बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर सीधा वार किया। बोले, “वे खुद जानते हैं कि अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। बस चुनावी दूल्हा बने हैं, दूसरों को माला पहना रहे हैं।” उदाहरण दिए महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के, जहां चुनाव जिनके नाम पर लड़े गए, उन्हें सत्ता नहीं सौंपी गई। बिहार में भी यही होने वाला है, ये चेतावनी थी। मिथिला के लोग इसे नीतीश की कमजोर होती पकड़ के तौर पर देख रहे हैं।
महंगाई और बेरोजगारी पर BJP को घेरा
सभा में महंगाई का मुद्दा जोरदार तरीके से उठा। अखिलेश ने कहा, “आज गरीब परिवार सोना नहीं खरीद पाता। बहन-बेटियों की शादी में कुछ गहने लाना मुश्किल हो गया, इसके लिए सिर्फ BJP जिम्मेदार है।” चुनाव नजदीक आते देख BJP अब नौकरियां बांटने की बात कर रही है, लेकिन इतने सालों में क्या किया? दिल्ली में केंद्र की सत्ता होने के बावजूद नौजवानों को कुछ नहीं मिला। फौज की पक्की नौकरी भी अग्निवीर योजना से छिन गई।
अखिलेश यादव की दरभंगा सभा: ऑपरेशन सिंदूर से मोदी तक निशाना
मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। बोले, “मोदी कहते हैं ट्रंप उनके मित्र हैं, लेकिन अमेरिका पाबंदियां लगा रहा है। पुराने मित्र देश भी खिलाफ खड़े हैं।” डीजल-पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, रुपया जमीन पर। डॉलर लुढ़कने की बात करने वाले खुद अर्थव्यवस्था को गिरा रहे हैं। ये हमला सीधे केंद्र की नीतियों पर था।
दुलारचंद हत्याकांड और कानून-व्यवस्था की खामियां
मोकामा के दुलारचंद हत्याकांड को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। जहां PM और गृह मंत्री प्रचार कर रहे हों, वहां ऐसी वारदात हो जाए तो ये जंगलराज की निशानी है। बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अखिलेश ने इसे NDA की नाकामी बताया, जो चुनावी मौसम में छिपाई जा रही है।
अवध की जीत को मगध में दोहराने का आह्वान
यूपी लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए अखिलेश ने कहा, “अवध में BJP को हराया, अब मगध में भी हराइए।” महागठबंधन की सरकार आएगी तो नौकरियों की बौछार होगी। तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि हर परिवार को नौकरी मिलेगी, वो पूरा करेंगे। BJP की सांप्रदायिक राजनीति को भी निशाना बनाया, जो बिहार में दोहराई जा रही है।
बिहार में महागठबंधन की सरकार से दिल्ली तक असर
अखिलेश का बड़ा दावा – “बिहार में हमारी सरकार बनाइए, दिल्ली में BJP नहीं टिकेगी।” नीतीश कुमार अब दिल्ली से ही चल रहे हैं, खुद फैसले नहीं लेते। प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना BJP की ‘पी टीम’ से सावधान रहने को कहा। मिथिला वासियों को BJP की A, B टीमों से भी अलर्ट किया।
ये सभा सिर्फ भाषण नहीं, बिहार चुनाव की दिशा तय करने वाली निकली। तेजस्वी के साथ अखिलेश की जोड़ी NDA के लिए नई चुनौती बन गई है। ग्राउंड पर जो उत्साह दिखा, वो बताता है कि वोटिंग का दिन नजदीक आते ही सियासी समीकरण बदल सकते हैं।
