देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में अजगर ने बकरी को अपना निवाला बना लिया। इस दौरान बकरी को बचाने के लिए ग्रामीणों ने अजगर पर लाठी-डंडों से कई प्रहार किए लेकिन अजगर की मजबूत पकड़ के आगे किसी की नही चली।
जनपद के कपरवार-रुद्रपुर मार्ग स्थित रविवार सुबह करीब 10 बजे कपरवार गांव में स्थित कब्रिस्तान के पास मुस्लिम बस्ती की रहने वाली नूरजहां की बकरी झाड़ियों में चर रही थी। तभी एक विशालकाय अजगर ने बकरी को दबोचते हुए अपने कुंडल में लपेट लिया। बकरी की चीख सुनकर लोगों की नजर उस ओर गई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बकरी की जान बचाने के लिए डंडे-पत्थरों से अजगर को भगाने की कोशिश की, लेकिन अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि बकरी को छुड़ाया नहीं जा सका और कुछ ही देर में बकरी की मौत हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में झाड़ियों और खेतों के किनारे सांपों की आवाजाही बढ़ गई है। उन्होंने वन विभाग से इलाके में सर्च अभियान चलाने की मांग की। ताकि ऐसे ऐसे वन्य जीवों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा और इंसानों और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें।
मालूम हो देवरिया ज़िलें में इस वर्ष कई अजगर सांप बस्तियों में देखे गए। एकौना थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक विशाल अजगर देखा गया जिसे वन्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से पकड़कर कुसुमी जंगल मे छोड़ा।
इसी तरह रुद्रपुर थाना क्षेत्र के पिडरा गांव के प्रधान मनोज कुमार सिंह के घर के पीछे एक अजगर घूमता हुआ दिखा जिसे समय रहते ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौप दिया।
