सोनभद्र में प्रेमी युगल की बेरहमी से हत्या: झूठी इज्जत के नाम पर 5 भाइयों की खौफनाक साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश!

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश), 08 अक्टूबर: परिवार की झूठी शान कभी-कभी इतनी महंगी पड़ जाती है कि वो अपनों की जान तक ले लेती है। यूपी के सोनभद्र में ऐसा ही एक खौफनाक कांड हुआ, जहां प्रेमी युगल की बेरहमी से हत्या ने सबको स्तब्ध कर दिया।

प्रेमी युगल की बेरहमी से हत्या की यह घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बिहार के पटना से ताल्लुक रखने वाले पांच भाइयों ने अपनी बहन मुन्नी देवी और उसके पति दुक्खन साव को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि दोनों ने भागकर गुजरात में शादी कर ली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि यह सब सामाजिक इज्जत बचाने के नाम पर रची गई साजिश थी, जो जंगलों में दो शवों की बरामदगी के बाद खुली।

साजिश का ताना-बाना कैसे बुना गया?

मिली जानकारी के अनुसार, ‘मुन्नी और दुक्खन एक ही गांव के थे।’ दुक्खन मुन्नी को भगाकर गुजरात ले गया और वहां दोनों ने विवाह कर लिया, जो परिवार के लिए अपमान का सबब बन गया। मुन्नी के भाई मुन्ना ने झांसा देते हुए दोनो घर ले जाकर धूमधाम से शादी करने तथा सब कुछ ठीक हो जाने की बाद कही। भाई पर विश्वास कर मुन्नी अपने पति के साथ बिहार स्थित अपने मायके चल दी। जहां वे गुजरात से ट्रेन से मिर्जापुर आए, फिर पिकअप में सवार होकर पटना की तरफ रवाना हुए। सोनभद्र के हाथीनाला इलाके में सुनसान जगह पर शौच के बहाने गाड़ी रोककर दोनों पर हमला किया और जान ले ली।

जंगलों में शव मिलने का सिलसिला

24 सितंबर को हाथीनाला थाने के खोखा जंगल से एक महिला का शव बरामद हुआ, जिसमें सिर पर गंभीर चोटें थीं। पोस्टमॉर्टम से हत्या की बात पक्की हुई, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। फिर 6 अक्टूबर को दुद्धी के रजखड़ घाटी से एक युवक का कंकाल मिला, जो जंगली जानवरों ने बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था। डीएनए जांच से शवों की शिनाख्त मुन्नी देवी और दुक्खन साव के रूप में हुई, जो पटना के नौबतपुर के रहने वाले थे। गुजरात पुलिस दुक्खन के अपहरण केस पर काम कर रही थी, जो अब इस हत्याकांड से जुड़ गया।

पुलिस की तफ्तीश और आरोपी पकड़े गए

सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जांच में पांच भाइयों का हाथ सामने आया। मुन्ना कुमार (22) और राहुल उर्फ सिद्धार्थ (28) को रेणुकूट रोड पर गिरफ्तार किया गया, जबकि अवधेश, राकेश और मुकेश अभी फरार हैं। हत्या में इस्तेमाल वाहन भी जब्त हो चुका है। ओबरा सीओ हर्ष पांडेय के नेतृत्व में हाथीनाला इंस्पेक्टर भैया एसपी सिंह और एसओजी टीम ने यह सफलता हासिल की।

प्रेमी युगल की बेरहमी से हत्या का पूरा सच

यह कांड पारिवारिक दबाव और झूठी प्रतिष्ठा की काली सच्चाई बयां करता है। गुजरात से लेकर यूपी और बिहार तक फैली इस वारदात ने पुलिस की क्रॉस-स्टेट जांच को भी परखा। ग्राउंड से मिली जानकारियां बताती हैं कि ऐसे मामलों में अक्सर परिवार चुप रह जाते हैं, लेकिन यहां शवों ने सारे राज उगल दिए।

1 thought on “सोनभद्र में प्रेमी युगल की बेरहमी से हत्या: झूठी इज्जत के नाम पर 5 भाइयों की खौफनाक साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश!”

Leave a Comment