बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िलें में स्थित नरकटियागंज (Narkatiaganj) विधानसभा सीट से भाजपा के संजय कुमार पांडेय ने शानदार जीत दर्ज की। शुक्रवार 14 नवम्बर को हुई मतगणना में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार दीपक यादव को 26,458 मतों से हराकर यह जीत हासिल की।
जानिए, नरकटियागंज विधानसभा सीट से 2025 में हुए चुनाव में कुल कितने उम्मीदवार मैदान में थे?
नरकटियागंज विधानसभा सीट से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में रहे। जहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और आरजेडी प्रत्याशियों के बीच रहा। भारतीय जनता पार्टी के संजय कुमार पांडेय को 1,000,44 वोट मिलें जबकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के दीपक यादव को 73,586 वोट मिलें।
अन्य उम्मीदवारों की बात करे तो इंडियन नेशनल कांग्रेस के शाश्वत केदार को 5388, जन सुराज पार्टी के मो. वसीउल्लाह को 4238, निर्दलीय इश्तेयाक अहमद को 3831, निर्दलीय माया देवी को 2337, फौजी जनता पार्टी के दिलशाद अहमद को 1238, निर्दलीय राजेन्द्र प्रसाद यादव को 1205, बहुजन समाज पार्टी के मो. मोतिउर्रह्मान को 951, निर्दलीय समीर सुनु को 703, निर्दलीय ध्रुप राम को 676, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद राशिद अजीम को 291 और नोटा (किसी नही) को 2203 वोट मिले।
बता दे, नरकटियागंज विधानसभा सीट पर 24 राउंड की गिनती हुई। यहां भाजपा उम्मीदवार को बैलेट से 229 वोट मिले जबकि आरजेडी के दीपक यादव को बैलेट से हुए मतदान में 231 वोट मिले।
