देवरिया में 16 वर्षीय छात्रा का शव गांव के ताल में मिला; घरवाले बोले “किसी ने मार कर फेंका”

देवरिया (उत्तर प्रदेश)। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक 16 वर्षीय छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ताल (तालाब) से बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है।

तालाब में तैरता शव, गांव में मचा हड़कंप

मंगलवार देर शाम जब गांव के एक व्यक्ति ने तालाब में कुछ तैरता हुआ देखा और करीब जाकर जांच की तो वहां 16 वर्षीय छात्रा का (मरियम) का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के नेतृत्व में जिले में ऐसे मामलों की जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इससे पहले भी गौरीबाजार से लापता किशोरियों के मामलों में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पीड़िताओं को बरामद किया है । पुलिस की कोशिश है कि मरियम की मौत के रहस्य से पर्दा उठाया जाए और न्याय दिलाया जाए।

देवरिया में 16 वर्षीय छात्रा का शव गांव के ताल में मिला; घरवाले बोले "किसी ने मार कर फेंका"

लापता हुई थी छात्रा, परिवार ने की थी तलाश

परिजनों के मुताबिक, मरियम मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। इस दौरान परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। मरियम बखरा इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा की छात्रा थी और उसके पिता इसरायल अन्हारबारी गांव के निवासी हैं।

मरियम मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, पर कोई जानकारी नहीं मिली। शाम 8 बजे गांव के एक व्यक्ति ने ताल में छात्रा का शव उतराता हुए देखा।

हत्या की आशंका, परिजनों ने जताए संदेह

मरियम के परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि मरियम बिना बताए कहीं नहीं जाती थी। परिवार का आरोप है कि किसी ने धोखे से उसे बुलाकर हत्या की और शव को तालाब में फेंक दिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

पुलिस ने शुरू की जांच, हर पहलू पर हो रहा है विचार

थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय छात्रा का का शव तालाब से बरामद किया गया है। घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस मामले में गवाहों के बयान दर्ज कर रही है और आसपास के इलाकों में जांच कर रही है।

गौरीबाजार में लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएं

गौरीबाजार थाना क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ समय में यहां समय-समय पर संदिग्ध हालात में किशोरियों की मौत या गायब होने की घटनाएं सामने आती रही हैं:

पुलिस का इन्क्वायरी में जोर, सख्त कार्रवाई का आश्वासन

गौरीबाजार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राहुल सिंह ने आश्वासन दिया है कि घटना की पूरी तहकीकात की जाएगी और अगर हत्या की पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मरियम के परिवार और गांव वालों से बातचीत कर रही है ताकि घटना से जुड़े किसी भी सुराग को हासिल किया जा सके।

Leave a Comment