देवरिया (उत्तर प्रदेश), 27 नवंबर: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व रुद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह के अनुसार दोआबा के माझा नारायण गांव में ड्यूटी के दौरान हुई बीएलओ रंजू देवी की मौत की खबर मिलने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय राय मृतक के परिजनों से मिलने आ रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय राय मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए वह एकौना थाना क्षेत्र में स्थित मृतक के गांव आ रहे है।
मालूम हो कि एकौना थाना क्षेत्र के माझा नारायण गांव की एक शिक्षामित्र ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की ड्यूटी के दौरान दम तोड़ दिया। 40 वर्षीया रंजू देवी की मंगलवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के बाद तबीयत बिगड़ी और लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, मनियापुरा टोला निवासी रंजू देवी मंगलवार देर शाम बीएलओ कार्यों से जुड़ी एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में शामिल हुई थीं। इस बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। परिजनों का कहना है कि बैठक के दौरान रंजू देवी को लगभग 50 एसआईआर फॉर्म तुरंत भरकर जमा करने का निर्देश मिला। इसके बाद से वह मानसिक रूप से दबाव में नजर आ रही थीं।

1 thought on “बीएलओ रंजू देवी के निधन पर अजय राय पहुंचेंगे देवरिया, कांग्रेस प्रवक्ता ने दी जानकारी”