लखनऊ/श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के बरेली में शारदीय नवरात्र के मौके पर हुए बवाल के अगले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधे तौर पर बजरंग दल के नेता और मौलाना तौकीर रजा को निशाने पर लेते हुए सख़्त चेतावनी जारी की है। CM योगी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दंगाइयों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी सबक नहीं भूल पाएंगी।
“धमकी और जबरदस्ती वाला रवैया नहीं चलेगा”
गुरुवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए स्पष्ट तौर पर मौलाना तौकीर रजा पर निशाना साधा। उनकी आवाज़ में सख़्ती साफ झलक रही थी। योगी ने कहा, “कुछ लोग मानते थे कि वो धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे। हमने साफ कह दिया कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगने देंगे। उन्होंने यह भूलकर ये सब किया कि शासन किसका है? ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी।” CM योगी के इस बयान ने साफ कर दिया कि प्रशासन किसी भी कीमत पर हिंसा या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं करेगा।
श्रावस्ती में दोहराया हमला: “हिंदू त्योहारों पर कुछ लोगों को आती है गर्मी”
इसके बाद श्रावस्ती पहुंचे मुख्यमंत्री ने एक और जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने अपने अंदाज को और तीखा करते हुए कहा कि हिंदुओं के त्योहारों के मौके पर कुछ लोगों को गर्मी सी होने लगती है। उन्होंने कहा, “जब भी कोई हिंदुओं का त्योहार आता है, कुछ लोगों को गर्मी आने लगती है। उनकी गर्मी शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है।” योगी के ‘डेंटिंग-पेंटिंग’ शब्द यह इशारा कर रहे थे कि प्रशासन ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।
“आई लव मोहम्मद के नारे से बिगाड़ने की कोशिश, मां चंडी माफ नहीं करेंगी”
CM योगी ने बरेली घटना का सीधा जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग ‘आई लव मोहम्मद’ जैसे नारे लगाकर शारदीय नवरात्र के पावन माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, “वो लोग आई लव मोहम्मद कहकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मां चंडी आप लोगों को माफ नहीं करेंगी। आप लोग अपने घरों में आस्था करिए। ये सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उनके इस बयान से स्पष्ट है कि सरकार किसी भी तरह की सांप्रदायिक उन्माद की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी।
बरेली बवाल की क्या है पूरी कहानी?
गौरतलब है कि बुधवार, 26 सितंबर को बरेली के कटघर थाना क्षेत्र में एक धार्मिक जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच तनाव के बाद हिंसक झड़पें हुईं। इस दौरान पथराव हुआ और दुकानों में आगजनी की कोशिश भी हुई। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए कार्रवाई की और कई लोगों को हिरासत में लिया गया। इसी घटना के बाद से विभिन्न धार्मिक नेताओं की ओर से बयान आ रहे हैं, जिसके जवाब में CM योगी का यह सीधा और आक्रामक रुख सामने आया है। प्रशासन ने शहर में शांति बनाए रखने के लिए सख्त इंतजाम किए हैं।
यूपी में कानून का शासन कायम रखने की ठान चुकी है योगी सरकार। बरेली की घटना के बाद मुख्यमंत्री के बयानों ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार की कोशिश है कि त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे और कोई भी ताकत इसे बिगाड़ने की कोशिश न कर सके। अब देखना यह है कि इस सख्त चेतावनी के बाद जमीन पर क्या असर दिखता है।





