उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िलें में कोर्ट मैरिज के चक्कर में हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या उसकी प्रेमिका की आंखों के सामने हुई। प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में लिया, हत्यारें फरार।
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 30 सितंबर: दोपहर की चिलचिलाती धूप में प्यार की परिणति तय करने निकला एक जोड़ा। कोर्ट मैरिज की खुशी में शादी की तस्वीर खिंचवाने बैठा युवक। और फिर, अचानक आई एक बाइक, निकले चाकू और खत्म हो गई एक जिंदगी। यह है बुलंदशहर की वो सनसनीखेज घटना, जहां कोर्ट मैरिज के लिए आए एक हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े उसकी प्रेमिका की मौजूदगी में हत्या कर दी गई।
क्या हुआ था मंगलवार दोपहर कोर्ट परिसर में?
मंगलवार, दोपहर साढ़े तीन से चार बजे का समय। बुलंदशहर का कोर्ट परिसर। 24 साल का नईफ (पुत्र आसिफ) अपनी प्रेमिका तस्मिया और एक दोस्त के साथ कोर्ट मैरिज के लिए आया हुआ था। शादी की औपचारिकताओं के लिए जरूरी फोटो खिंचवाने के चक्कर में वह कोर्ट के बाहर एक फोटो स्टूडियो की दुकान पर बैठा था। तभी अचानक एक बाइक से दो युवक वहां पहुंचे।
चश्मदीद ने सुनाई पूरी कहानी: ‘आते ही चाकू से टूट पड़े हमले पर’
दुकान के मालिक कृष्ण कुमार वर्मा ने जो हादसा देखा, उसे याद करके सिहर जाते हैं। वह बताते हैं, “तीन लोग फोटो खिंचवाने आए थे, जिनमें नईफ, एक दूसरा युवक और बुर्के में एक लड़की (तस्मिया) थी। अचानक दो युवक बाइक से आए। एक ने चाकू निकाला और बिना कुछ बोले सीधे नईफ की गर्दन पर वार करना शुरू कर दिया। दूसरा युवक दुकान के बाहर ही खड़ा रहा। जब तक हम कुछ समझ पाते, नईफ खून में लथपथ हो चुका था। हम डरकर बाहर भागे और शोर मचाने लगे।”
हत्यारे धमकाते हुए भागे, लाश छोड़ गए पीछे
हमले के बाद दोनों युवकों ने लोगों को धमकाते हुए वहां से फरार हो गए। उन्होंने ग्लोबल हॉस्पिटल के बाहर हत्या के इस्तेमाल किए गए चाकू को फेंक दिया, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। जैसे ही हत्यारे भागे, लोग नईफ की मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। नईफ की वहीं पर मौत हो गई थी।
प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवाद ने ली जान
इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवाद का हाथ बताया जा रहा है। नईफ, नगर कोतवाली के मदीना मस्जिद इलाके का रहने वाला था और एक हिस्ट्रीशीटर था। उस पर लूट और चोरी के छह मामले दर्ज थे। नईफ का अपनी सौतेले पिता की भांजी तस्मिया के साथ चल रहा रिश्ता परिवार को मंजूर नहीं था। दो दिन पहले ही नईफ, तस्मिया को लेकर घर से भाग गया था। इसके बाद तस्मिया के परिवार वालों ने नगर कोतवाली पुलिस में नईफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हैरानी की बात यह है कि मंगलवार सुबह ही पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी और दोनों की तलाश शुरू की थी, लेकिन इसके बावजूद नईफ और तस्मिया पुलिस की नजरों में आए बिना कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचने में कामयाब रहे।
लाश देखकर मां ने प्रेमिका को जड़ा थप्पड़, पुलिस ने बचाया
हत्या की खबर सुनते ही नईफ के घरवाले जिला अस्पताल पहुंचे। नईफ की मां ने बेटे की लाश देखकर जोरदार रोना-चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उनकी नजर सामने खड़ी अपने बेटे की प्रेमिका तस्मिया पर पड़ी। गुस्से में आकर उन्होंने तस्मिया को पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को अलग कराया और तस्मिया को अपने साथ कोतवाली ले गई। फिलहाल पुलिस तस्मिया से पूछताछ कर रही है।
पुलिस क्या कहती है? ASP ऋजुल ने दिए अहम बयान
मामले की जांच कर रहे एएसपी ऋजुल ने बताया, “हत्याकांड के पीछे लड़की के भाइयों का हाथ होने का संदेह है। सुबह ही लड़की के परिवार वालों ने नईफ के खिलाफ केस दर्ज कराया था। हत्याकांड में दो से तीन लोग शामिल हो सकते हैं। नईफ पर लूट और चोरी के छह केस दर्ज हैं। महिला (तस्मिया) को भी कस्टडी में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।”
अब तक का सारांश: एक नजर में पूरा मामला
बुलंदशहर का यह मामला प्रेम, अपराध और सामाजिक रूढ़िवादिता के टकराव की एक कड़वी कहानी बनकर उभरा है। एक तरफ जहां एक हिस्ट्रीशीटर अपने पिछले रिकॉर्ड के बावजूद नई जिंदगी शुरू करने कोर्ट पहुंचा, वहीं दूसरी तरफ पारिवारिक विरोध ने इतना भयानक रूप ले लिया कि दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में हत्या कर दी गई। पुलिस की तलाश के बीच भी आरोपी फरार हैं, वहीं तस्मिया से पूछताछ जारी है। यह घटना सवाल खड़ा करती है कि क्या कानून के हाथों में सुरक्षा की उम्मीद लेकर पहुंचा युवक, वहीं पर अपनी जान गंवा बैठा। पुलिस की कार्रवाई और तहकीकात अब इस मामले के सभी पहलुओं पर रोशनी डालेगी, फिलहाल यह मामला पूरे इलाके में बातचीत का मुख्य मुद्दा बना हुआ है।

1 thought on “यूपी ब्रेकिंग: कोर्ट मैरिज के चक्कर में हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, प्रेमिका के सामने ही भागे हत्यारे”