यूपी के देवरिया में हुई सबसे कम बारिश: 4 वर्षो से लगातार कम बारिश, इस वर्ष हालत चिंताजनक!

Avadhesh Yadav

28/09/2025

देवरिया (उत्तर प्रदेश), 28 सितम्बर: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिलें में इस वर्ष सबसे कम बारिश हुई। यहां इस वर्ष महज 97 मिमी ही पानी गिरा। बता दे, 2022 से पूर्वी यूपी के इस जिलें में लगातार कम बारिश हो रही है।

जबकि प्रदेश के एटा जिलें में इस वर्ष अनुमान से 75 फीसदी अधिक 880 मिमी बारिश 27 सितंबर तक हुई है। वही पुरे प्रदेश की बात करे तो 2025 के मानसून में 700.2 मिमी बारिश 27 सितंबर हो चुकी है। मालुम हो मौसम विभाग ने 739.8 मिमी बारिश का अनुमान लगाया था। इस हिसाब से 5 फीसदी कम बारिश प्रदेश में हुई है।

यूपी के एटा में हुई जबरजस्त बारिश

इस मानसून में 1 जून से अब तक उत्तर प्रदेश के एटा जिलें में सबसे अधिक बारिश हुई। यहां मौसम विभाग ने 503.6 मिमी बारिश होने का अनुमान लगाया था। लेकिन मौसम विभाग के अनुमान को दरकिनार करते हुए एटा में जबरजस्त बारिश हुई।

एटा ज़िलें में मौसम विभाग के अनुमान से 75 फीसदी अधिक 880 मिमी बारिश हुई। वही संभल में मौसम वैज्ञानिकों ने 656 मिमी बारिश का अनुमान लगाया था। जबकि मौसम विभाग के आकडे से 61 फीसदी ज्यादा 1055 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है।

यूपी के इन 10 जिलों में जमकर बरसे बदरा

जिलाकितनी बारिश हुईअनुमान से ज्यादा
एटा880 मिमी75%
संभल1055 मिमी61%
हमीरपुर1065 मिमी52%
महोबा872 मिमी48%
हाथरस801 मिमी46%
बिजनौर1308 मिमी45%
फिरोजाबाद839 मिमी45%
मेरठ930 मिमी44%
लाल्तितपुर1146 मिमी43%
बाँदा1083 मिमी42%

यूपी के देवरिया में हुई सबसे कम बारिश

इस वर्ष उत्तर प्रदेश का देवरिया जिला बारिश के मामले में फिसड्डी रहा। 01 जून से 27 सितम्बर तक यहां महज 97 मिमी ही बारिश हुई। जबकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि देवरिया में 773 मिमी बारिश होगी।

विगत चार वर्षो से देवरिया में बारिश अनुमान से बेहद कम हो रही है। इस वर्ष आकडा बेहद डराने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 2023 में 46 फीसदी अनुमान से कम बारिश देवरिया ज़िलें में हुई। जबकि 2024 में अनुमान से 43 फीसदी कम बारिश हुई। जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मांधाता सिंह के अनुसार ऐसा जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है।

यूपी के इन 10 जिलों में सबसे कम हुई बारिश

जिलाकितनी बारिश हुईअनुमान से कम
देवरिया97 मिमी87%
कुशीनगर261 मिमी65%
पीलीभीत313 मिमी63%
नोएडा205 मिमी55%
मऊ362 मिमी54%
गाजियाबाद208 मिमी54%
संत कबीरनगर463 मिमी53%
हापुड़362 मिमी46%
गोरखपुर684 मिमी45%
जौनपुर396 मिमी45%

दशहरे में हो सकती है बारिश!

मानसून की अब विदाई होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि हथिया नक्षत्र में पूर्वांचल के देवरिया, कुशीनगर, जौनपुर, गोरखपुर, मऊ, संत कबीरनगर, महराजगंज में अच्छी बारिश होगी।

1 thought on “यूपी के देवरिया में हुई सबसे कम बारिश: 4 वर्षो से लगातार कम बारिश, इस वर्ष हालत चिंताजनक!”

Leave a Comment